कस्बे में एक रिहायशी मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, राज्य सरकार कार्मिक तुरंत पहुंचे घटनास्थल पर

Apr 10, 2025 - 16:51
Apr 12, 2025 - 12:32
 0
कस्बे में एक रिहायशी मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, राज्य सरकार कार्मिक तुरंत पहुंचे घटनास्थल पर

कठूमर (अशोक भारद्वाज):- कठूमर खेरली सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के आगे बनी शिव कॉलोनी में गुरुवार प्रातः करीब 3:00 बजे एक बडे धमाके के साथ प्रफुल्ल खंडेलवाल के रिहायशी मकान के टावर पर आकाशीय बिजली गिर गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास पड़ोसियों के मकान की लाइट व सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए। कस्बे में पहली बार आकाशीय बिजली गिरने पर देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। इस दौरान कस्बे वासियों द्वारा भजनलाल सरकार की सराहना करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर राजस्व व विद्युत अधिकारी कर्मचारी मौके पर तुरंत ही पहुंच गए।
इधर सूचना पर भू अभिलेख अधिकारी महेंद्र शर्मा व पटवारी महेश चंद शर्मा, रवि वर्मा आदि घटनास्थल पर पहुंचे और मौका-मुआयना कर घटना पर्चा तैयार किया। इस दौरान पटवारी महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार प्रातः 3:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से  करीब ₹50000 रूपए का नुकसान बताया गया है। बिजली गिरने पर मकान में लगी टाइल दूर-दूर तक जाकर गिरी और कानूनगो महेंद्र शर्मा के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व इनवर्टर में भी नुकसान हुआ है। साथ ही कई पड़ोसियों लाइट गुल हो गई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान