आखिर दोषी कौन राजस्थान सरकार के सूखे पड़े कुओं को ढकवाने के आदेशों के बावजूद क्षेत्र में खुले कुएं बन रहें हैं घटनाओं के सबब?

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ अलवर सड़क मार्ग पर स्थित ढिगावडा के चौकीदार मौहल्ले में खुले हुए कुएं में एक बिल्ली का बच्चा गिर गया। सूचना मिलने पर जूगनू तंबोली की टीम ने मौके पर पहुंच कर रस्सियों की सहायता से बाहर निकाल कर उसका पशु चिकित्सालय में उपचार कराया। गौरतलब रहे कि लंबे अरसे पूर्व राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में खुले हुए कुओं को दुर्घटनाओं को रोकने की लिहाज से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को ढकवाने के आदेश दिए गए लेकिन अभी तक भी क्षेत्र में सैकड़ों कुएं खुले हुए हैं जिनमें आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
- अनिल गुप्ता






