सस्ते ब्रांडेड कपड़ों का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार: दो साइबर ठग और दो बाल अपचारी पकड़े,
मोबाइल और सिम जब्त

अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सैमला खुर्द गांव से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है और दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है।
थानाधिकारी बने सिंह मीणा के अनुसार, साइबर सेल से सूचना मिलने पर टीम ने कार्रवाई की। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ब्रांडेड कपड़े सस्ते दामों में बेचने का झांसा देते थे। इन प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों में सैमला खुर्द निवासी 35 वर्षीय उन्नस खान और 23 वर्षीय असफाक उल्लाह खान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से एंड्रॉइड मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए हैं। यह गिरोह ऑनलाइन ठगी के साथ-साथ सेक्सटॉर्शन और अन्य फ्रॉड में भी संलिप्त था।
पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।






