वर्षगाँठ पर मंथन ने किया दिव्यांग टैलेंट हंट शो पोस्टर का विमोचन

Oct 17, 2020 - 22:36
 0
वर्षगाँठ पर मंथन ने किया दिव्यांग टैलेंट हंट शो पोस्टर का विमोचन

अलवर, राजस्थान

बहरोड::- मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंथन कार्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए होने वाले टैलेंट हंट शो के पोस्टर का विमोचनआयोजन किया गया। 
निदेशक डॉ0 सविता गोस्वामी ने बताया कि मंथन पिछले कुछ वर्षों से दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास, शिक्षा एवं रोजगार के लिये लगातार प्रयासरत है। कोरोना काल ने सबका जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। यह महामारी दिव्यांग बच्चों के हुनर व उनकी प्रगति को रोक ना सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 
 फाउंडेशन द्वारा "उद्गम" द बिगनिंग नाम से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने प्रतियोगिता सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि  उद्गम एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की श्रृंखला है जिसके प्रथम चरण में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नृत्य, संगीत, गायन व अभिनय शामिल है जिसमें दिव्यांग बच्चे या विशेष सेवारत संस्थाए शनिवार से नामांकन करवा सकती है व 30 अक्टूबर तक नामांकन खुले रहेंगे। 
यह पूर्णरूप निःशुल्क है जिसमें विभिन्न केटेगरी जैसे दृष्टि बाधित, डाउन सिंड्रोम, सेरिब्रल पाल्सी, श्रवण बाधित के बच्चे देश विदेश से हिस्सा ले सकेंगे। वहीं मंथन ट्रस्टी अमित कुमार यादव ने बताया कि मंथन ने अपनी सेवा के पाँच वर्ष पूर्ण कर लिए है। इस सफर के दौरान सभी मीडिया बंधुओ, अन्य संस्थाओं व भामाशाहो का भरपूर सहयोग मिला, मंथन परिवार
सभी का तहेदिल से आभारी है। 
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान सह- संस्थापिका डॉ. सविता गोस्वामी, संरक्षिका वसंती यादव, घनश्याम यादव, ललिता प्रजापत, डेविड सैनी आदि उपस्थित रहे।

  • योगेश शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow