राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कोटपुतली-बहरोड़ द्वारा मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

कोटपूतली–बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय कोटपुतली-बहरोड़ द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से जन-जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रमों के तहत आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सोतानाला, बहरोड़ में क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और नारायणी अस्पताल, विराटनगर में अस्पताल परिसर में पौधारोपण व पशु-पक्षियों के लिए पानी के परिंडे रखकर जीव-जंतुओं के प्रति सहानुभूति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या, आरपीएस इंटरनेशनल सिम्पी सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इसके साथ ही केशवना औद्योगिक क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ शपथ दिलाई गई व पौधारोपण इमर्ज ग्लास और बार्लमाल्ट इकाइयों में पौधारोपण किया गया और कर्मचारियों द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली गई। नीमराना की आवासीय सोसाइटी आशियाना आंगन में साफ-सफाई कार्यक्रम और पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर नीमराना औद्योगिक क्षेत्र (RIICO) हीरो मोटोकॉर्प, नीमराना इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से नीमराना के RIICO औद्योगिक क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया और स्थानीय लोगों को कपड़े के बने हुए थैले वितरित किए गए ताकि प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके। कार्यक्रम में फैक्ट्री मैनेजर पराग गोयल, हीरो मोटोकॉर्प, सेक्शन हेड – सेफ्टी एवं एनवायरनमेंट (GPC) तार्केश्वर मिश्रा, सेक्शन हेड – सेफ्टी एवं एनवायरनमेंट (मैन्युफैक्चरिंग) कमलेश जी, अध्यक्ष, नीमराना इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के.के. कौशिक, पुलिस उपाधीक्षक सचिन जी सहित राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल नीमराना के अधिकारी उपस्थित रहे।






