दो माह पूर्व तक चला दो वर्ष से निर्माणाधीन सड़क मार्ग कार्य: फिर भी सडक में जगह जगह गढ्ढे
करीब दो सौ मीटर डाम्बर सड़क की पटरी ही नहीं बनाई उस जगह हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) नगरपालिका क्षेत्र के पूठी गांव से शेरपुर वाया अलावडा चौमा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत छः मीटर डाम्बर सड़क और छः छः फुट की दोनों और पटरी ग्रामीण क्षेत्र में 18 फुट सीमेंट सड़क तीन तीन फुट की साइड पटरी और तीन तीन फुट की दोनों साइड नालियों से स्वीकृत सडक का नवीनीकरण कार्य लगभग आठ दस करोड़ रुपए की लागत से दो वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया गया है। जिसमें आज भी कस्बा अलावडा़ में सीसी रोड का कार्य दो माह पूर्व ही पूरा किया गया है जबकि साइड में पटरी और नालियों का कार्य अधूरा होने के बावजूद भी नवनिर्मित डाम्बर सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने लगे हैं और साथ ही पूठी से लगभग 1 किलोमीटर आगे हरनावाली के समीप डाम्बर सड़क के बगल में पटरी ही नहीं बनाई गई है। जिससे वहां हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। जिस वक्त डाम्बर पर सड़क बनाई गई थी उस वक्त ठेकेदार द्वारा बिना पटरी वाली जगह डाम्बर सड़क के ऊपर ही मुरम (काला कचरा) डालकर साइड में अवरोध लगा दिया था जिससे कि उस जगह कोई दुर्घटना ना हो जाए। इस बारे में मीडिया कर्मियों द्वारा तत्कालीन सहायक अभियंता को अवगत कराने पर कहा गया था कि पटरी बनवा देंगे और ठेकेदार से कहकर वहां से मुरम हटवा दी गई थी।
डाम्बर सड़क मार्ग को बने हुए लगभग एक वर्ष होने को है लेकिन उस जगह पटरी आज तक भी नहीं बनवाई गई है जिससे हमेशा दुर्घटना होने का हमेशा बना रहता है और कई बार के बड़े वाहन को बचाने के चक्कर में दो पहिया वाहन चालक वहां साइड में गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
दूसरी तरफ पुति घाटी के नीचे से ही दम पर सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने लगे। ठेकेदार द्वारा इस सड़क की गारंटी अवधि भी निकली जा रही है और विभाग के अधिकारी इस बारे में कोई भी ध्यान नहीं दे रहे।
एक माह पूर्व इस बारे में सहायक अभियंता खुशबू मीना से पूछा था तो उन्होंने कहा था कि अभी यह सड़क गारंटी अवधि में है यदि गड्ढे हो गए हैं तो ठेकेदार को बोलकर गढ्ढों को भरवा दिया जाएगा और जहां पटरी नहीं बनी है पटरी को बनवा दिया जाएगा। लेकिन आज तक भी विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है संभवत कोई बड़ी दुर्घटना होने पर ही विभाग नींद से जागेगा।






