मंशा माता मंदिर बाजोली में शुक्रवार को हुई दुर्गाष्टमी पूजा
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के बाजोली गांव में मंशा माता मंदिर पर शुक्रवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर लोगों ने पूजा अर्चना की। मंशा माता की पुजा वैसाख के महिने में अमावस्या के बाद आने वाली दुर्गा अष्टमी पर पुजा की जाती है हर वर्ष में इस दिन ही एक बार पुजा की जाती है। यहाँ पर दुर दुर से गावों के लोग खीर- पुआ का पकवान बनाकर लाते हैं जिसका मातारानी के प्रसाद चढाया जाता है और इस दौरान यहाँ पर मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमें सभी प्रकार की वस्तुऐ खरीदी जा सकती हैं इस मेले के अवसर पर भक्तों के द्वारा जगह जगह पर ठंडा पानी की प्याउ लगाई गई है और जगह जगह पर ठंडा पेप्सी (ड्यू) और मीठा शर्बत पिलाया गया है बहुत सारे महिला श्रंगार की दुकाने भी लगाई गई। मंशा माता मंदिर पर पुजारी के द्वारा भोग प्रसाद चढाया गया और माता के भजन कीर्तन कार्यक्रम भी किया गया इस मौके पर गाँव के सभी लोग मौजूद रहे और भारी संख्या में लोगों की भीड़ रही।