सूने मकान पर कब्जा करने पहुंचे आधा दर्जन लोग: गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर सुने मकान पर कब्जा करने पहुंचे 6 आरोपी गिरफ्तार, बड़े भू-माफियाओं का भी हो सकता है खुलास अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में सुने मकानों पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल को रिटायर्ड सरकारी अध्यापिका ललिता देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनका निर्माणाधीन प्लॉट 200 फुट रोड, सदर थाने के सामने स्थित है, जहां रात के समय कुछ अज्ञात लोग ताला तोड़कर जबरन घुस आए और मेन गेट को उखाड़कर ले गए।
सुबह जब प्लॉट पर कार्यरत मिस्त्री पहुँचा तो उसने देखा कि 6 से 7 लोग अंदर कब्जा जमाए बैठे थे और दावा कर रहे थे कि यह प्लॉट उनका है। सूचना मिलने पर नॉर्थ ईस्ट ब्लॉक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने मौके से शहजाद खान, कृष्ण, नितिन, धीरज, सुमित शर्मा, रविंद्र शर्मा और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, लूट और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी केवल मोहरे हैं और इनके पीछे बड़े भू-माफियाओं का नेटवर्क काम कर रहा है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है। वही कहा कि जिस प्रकार की इन्होंने वारदात कि है उससे लगता है कि पूर्व में भी इन्होंने इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुके है , हालांकि अभी पूछताछ की जा रही है कि कब्जा करने का ये पहला मामला है या कोई अन्य भी है ।






