अंबेडकर शिक्षण संस्थान के समाजसेवा में बढ़ते कदम

कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम के निकटवर्ती क्षेत्र मुंडावर के चौबारा गांव में सूबेसिंह मेघवाल की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग करने हेतु जाट बहरोड गांव में संचालित समाज सेवी संगठन अंबेडकर शिक्षण संस्थान ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक मुहिम चलाकर पैसा एकत्रित किया और शादी समारोह में पहुंचकर संस्थान के सदस्यों ने कन्यादान स्वरूप 21 सो रुपए का आर्थिक सहयोग किया। इसके साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक तस्वीर भी भेंट की।
आपको बता दें जाट बहरोड गांव में संचालित समाज सेवी संगठन अंबेडकर शिक्षण संस्थान हमेशा से ही सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी रहा है। संगठन की तरफ से वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परींडे लगाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,दहेज ओर मृत्युभोज बंद करो, बाल विवाह को रोको जैसे मुद्दों को लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाता रहा है। वहीं संस्थान को कई बार विभिन्न कार्यक्रमों में अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। कन्या दान स्वरूप सहयोग करने की नई शुरुआत भी की गई है जिसके तहत ही चोबारा में हुई लड़की की शादी में कन्यादान किया गया। इस मौके पर संस्थान से पवन पोनी, सौरभ,कुलदीप भारतीय,जोगेंद्र धनवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।






