गायत्री नगर में चढ़ाया भगवान नमिनाथ जी का निर्वाण लाडू

जयपुर (कमलेश जैन) जैन धर्म के इक्कीसवें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक वैशाख वदी चतुर्दशी 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 7:30 बजे दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर ,महारानी फार्म जयपुर में सामुहिक निर्वाण लाडू चढाकर धूमधाम से मनाया गया। मोक्ष कल्याण के अवसर पर प्रातः प्रथम अभिषेक व शांति धारा करने का सोभाग्य निर्मल, अनिल जैन, प्रवीण जैन गदिया, बयाना वाले परिवार को प्राप्त हुआ। शांति धारा के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में भक्ति भाव से सामूहिक निर्वाण लाडू गदिया परिवार ने चढ़ाया। समस्त मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री द्वारा कराई गई।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा ने बताया कि मंदिर में सभी तीर्थंकरों के मोक्ष कल्याणकों पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाता है। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुण्यार्जक परिवार निर्मल, अनिल गदिया परिवार का सम्मान किया गया। धर्म सभा का कुशल संचालन उपाध्यक्ष अरुण शाह ने किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, सारसमल झांझरी, संतोष गंगवाल सहित अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन-, गणमान्य श्रेष्ठी अशोक रावका, सुरेश जैन,धूप चन्द शाह, विमल जैन, बसन्त बाकलीवाल, संजय ठोलिया, सोरम झांझरी आदि गणमान्य महानुभाव, पुरुष -महिलाएं उपस्थित थे । इस अवसर पर उपस्थित लोगों का मंत्री राजेश बोहरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।






