अलावडा़ के पांच बुजुर्गों ने घर बैठे डाला वोट
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
19 अप्रैल को होने वाले अलवर लोकसभा चुनाव के अंतर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से घर बैठे कराए जा रहे मतदान के तीसरे दिन निर्वाचन विभाग की टीम रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलावडा व नंगली पंहुची। यंहा निर्वाचन विभाग की टीम द्वारा चयनित 85 वर्ष से अधिक आयु के पांच वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के कांपते हाथों से मताधिकार का उपयोग करा कांपते हाथों से वोट डालवाए। बुजुर्गों ने भी अपने मत का प्रयोग करने में अपने परिवार के लोगों का सहारा ले मतदान किया और निर्वाचन विभाग की टीम ने भी उनके परिवारिक सदस्य के हाथों बेल्ट पेपर को लिफाफे में बंद करा सीलबंद पेटी में डलवाया।
अलावडा़ के बाद निर्वाचन विभाग की टीम खिलवाड़ गांव के लिए रवाना हो गई और उसके बाद ईंदपुर और जहानपुर के 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के घरों पर पंहुच वरिष्ठ नागरिकों के घर बैठे मतदान कराएगी। इस दौरान निर्वाचन विभाग की टीम में सैक्टर आठ के अधिकारी रामनारायण मीणा,पी आर ओ रमनलाल,पी ओ प्रथम राकेश श्रीधर,पी ओ द्वितीय पारस सिंह, बीएलओ चेतराम गुर्जर व निर्वाचन विभाग द्वारा अधिकृत कैमरामैन मौजूद रहे।