दिखावटी सुरक्षा : आरबीएम अस्पताल मे ब्लड बैंक की लाइन में लगे मरीज की जेब से दो हजार पार, लोगो ने जेबकतरे को पकडा

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर के संभाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल में लोगो ने बड़ी मुश्किल से ब्लड बैंक की लाइन में लगे एक मरीज की दो हजार की जेब काटने बाले एक जेबकतरे को पकड़कर अस्पताल के सिक्युरिटी गार्ड इंचार्ज के हवाले किया तो इंचार्ज साहव बोले "हॉस्पिटल में जेबकतरे घूमते हैं तो हम क्या करे"।
बताया गया है कि भीड़ के दबाव पर इंचार्ज ने आरबीएम अस्पताल की पुलिस चौकी पर फोन किया लेकिन कोई पुलिसकर्मी मोके पर ही नहीं पहुंचा हालांकि जेबकटी के शिकार हुए व्यक्ति को जेबकट ने दो हजार रुपये लौटा दिये। इस बीच भीड़ ने जेबकट की धुनाई भी कर दी लेकिन बाद में जैसे ही उसे ढीला छोड़ा वह भाग गया।






