एनएच 27 के गैर जिम्मेदार अधिकारियो की वजह से लोगों ने अपनी मनमर्जी से रेलिंग तोड़ पेड़ काटकर बेझिझक बना लिए मौत के अवैध रास्ते

May 6, 2023 - 16:15
 0
एनएच 27 के गैर जिम्मेदार अधिकारियो की वजह से लोगों ने अपनी मनमर्जी से रेलिंग तोड़ पेड़ काटकर   बेझिझक बना लिए मौत के अवैध रास्ते

अंता (बारां/ राजस्थान/ शफीक मंसूरी) अंता क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 के दोनों और भूमाफिया द्वारा अवैध कॉलोनी काट कर अवैध रास्तों के साथ साथ खेत मालिको ने, तो वही नेशनल हाई वे 27 के नजदीक  गांव के लोगो द्वारा शार्टकट रास्ते के लिए नेशनल हाईवे की सेफ्टी रेलिंग तोड़कर बना लिए दर्जनों अवैध मौत के रास्ते  गांव के लोग ना रॉन्ग साइड ना राइट साइड की पालना करते गांव के लोग दूसरो की जान जोखिम में डाल कर निकल रहे है मौत के अवैध रास्तों से आपको बता दे ठिकरिया दुगारी रोड़ जो  नैशनल हाइवे के नीचे से गुजर रहा है इस ठीकरिया दुगारी पर लगभग आधा दर्जन गांव के लोगो का अंता आना जाना लगा रहता है वही आधा दर्जन गांव के लोगों ने कोटा बारा नेशनल हाईवे पर आने के लिए सीधे जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दर्जनों मोटर साइकिलो से नेशनल हाईवे पर चढ़ते-उतरते रहते हैं कई बार हादसे भी हो चुके लेकिन नेशनल हाईवे अधिकारियों की गैर जिम्मेदारियो की वजह से लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और अपनी मनमर्जी के कहीं भी अवैध रास्ते बना लेते है

आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी शुक्रवार के दिन नेशनल हाईवे 27 से ठीकरिया दुगारी जाने के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली लगभग नेशनल हाईवे रोड से 1 फीट नीचे होने के कारण चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में दर्जनों बच्चे महिलाएं सहित पुरुष ठसा ठस बैठे हुए थे हाईवे 27 से ठिकरिया दुगारी का ऊबड़ खाबड़ रोड अधिक नीचे होने पर भी जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर ट्रॉली को उतार ते समय ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए ट्रेक्टर के पहिए के आगे बड़े-बड़े पत्थर डाल डाल कर उतारा गया चालक ने ट्रॉली में से किसी को भी नीचे नहीं उतार और दर्जनों लोगों की जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर को हाईवे से ठिकरिया दुगारी रोड पर उतारा गया यह सारा मामला संवाददाता ने शुक्रवार के दिन अपनी आंखों से देखा और मोबाइल में कैद किया ट्रैक्टर के पीछे दर्जनों मोटरसाइकिल उतरती गई नेशनल हाईवे अधिकारियों को चाहिए ऐसे अवैध कटों को जेसीबी के सहारे खाई खोद कर तुरंत रोका जाए वही पालना नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना नहीं हो

बना लिया मौत के रास्ते निकल रहे हैं अवैध वाहन

सड़क की तार फेंसिंग तोड़ हरे भरे पौधे काट बना लिए अवैध रास्ते, एक्सीडेंट का खतरा एनएच-27 निकलने के बाद लाेगों ने हाईवे किनारे आवास बनाने के साथ ही जगह-जगह ढाबे खोल लिए हैं. इन ढाबों पर जाने के लिए लोगों ने हरे भरे पेड़  सुरक्षा रेलिंग तार फेंसिंग को तोड़कर अस्थाई रास्ते बना लिए हैं.

अंता क्षेत्र से निकल रहे नेशनल हाईवे के किनारे सुरक्षा के लिए लगाई गई रेलिंग को स्थानीय लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोगों ने जगह-जगह सुरक्षा रेलिंग को तोड़कर अस्थाई रास्ते बना लिए हैं. कई लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी की अनुमति के बिना रेलिंग को काट कर फेंक दिये हैं. जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.सुरक्षा रेलिंग तोड़कर बनाए गए अस्थाई रास्तों से मवेशियों और दुपहिया वाहन चालकों के अचानाक सड़क पर आ जाने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. एनएच-27 निकलने के बाद लोगों ने हाईवे किनारे आवास बनाने के साथ ही जगह-जगह ढाबे खोल लिए हैं. इन ढाबों पर जाने के लिए लोगों ने सुरक्षा रेलिंग को तोड़कर अस्थाई रास्ते बना लिए हैं. इन्हीं रास्तों से अचानक दुपहिया वाहन चालक और मवेशी हाइवे पर आ जाते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाईवे अथॉरिटी को जानकारी होने के बाद भी इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

हाईवे के नजदीक पड़ने वाले छोटे-बड़े गांव के लोगों ने हाईवे के बीच में बनाए डिवाइडर को तोड़कर सड़क पार करने के लिए रास्ते बना लिए हैं. जिसके चलते डिवाइडर पर लगे पौधों से चार पहिया दुपहिया वाहन अचानक निकल कर हाइवे के दूसरी तरफ आ जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है. डिवाइडर तोड़ने के बाद भी इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और हादसे पर हादसे हो रहे

 नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे सहित अन्य मार्गों पर चलने वाले बगैर रिफलेक्टर के वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। यदि बगैर रिफलेक्टर लगे वाहनों की बात करें तो इनमें सबसे अधिक संख्या ट्रैक्टर ट्रालियों की होती है, जिनसे हादसों होने पर हर साल कई लोगों की मौत होती है। रात में ट्रैक्टर ट्राली में रिफलेक्टर न होने से बाइक सवार सहित अन्य वाहन इनसे टकरा जाते हैं। हादसे में कई लोगों की मौत हो जाती है।नेशनल हाइवे 27 का जायजा लिया तो दिन के समय ही सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली वाले वाहन नजर आए जो तेज गति में दौड़ रहे थे। इन वाहनों में कई ट्रैक्टर में भूसा लदा था तो कई में अनाज। सड़कों पर दौड़ रहे इन कृषि और व्यावसायिक ट्रैक्टर-ट्रॉली में रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे। ट्रॉलियों में बैक लाइट न होने से रात में पीछे चलने वाले लोगों के साथ हादसे की संभावना रहती है। नेशनल हाईवे 27 पर सबसे अधिक ट्रैक्टर ट्राली नजर आए। यहां सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली दौड़ रहे है। किसी भी वाहन में रिफलेक्टर नहीं था, लेकिन इनसे पूछने वाला कोई नहीं थी। कस्बे की कृषि उपज मंडी में जो वाहन उपज लेकर आ रहे थे, उन्हें भी पीछे संकेतक के लिए रेडियम व रिफ्लेक्टर नहीं था। भूसा लेकर चल रही ट्रैक्टर ट्रालियों से हादसे का डर अधिक है, लेकिन यह भी हाइवे पर दौड़ रही है। रात के समय हाईवे पर पर ट्रक व अन्य वाहन बिना ब्रेक लाइट जलाए ढाबों व मुख्य मार्ग पर खड़े थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................