चोरों ने मंदिर मंदिर को बनाया निशाना: रामलला की मूर्ति और 2 छत्र चोरी, पुलिस जांच मे जुटी

बारां के मांगरोल थाना क्षेत्र के बमोरीकला गांव में चोरों ने प्राचीन जगदीश मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर से रामलला की मूर्ति को उनके सिंहासन सहित चोरी कर ली। चोरों ने भगवानों पर चढ़ाए गए दो चांदी के छत्र भी चुरा लिए। सुबह पुजारी के मंदिर में पहुंचने पर घटना का पता चला। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मांगरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही पुजारी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। संदिग्धों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और माल बरामदगी की मांग की है।
- शफिक मंसूरी






