रामगिरी महाराज की हेट स्पीच को लेकर अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा ने धरना प्रदर्शन कर की गिरफ्तारी की मांग
बारां 23 अगस्त। अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा की ओर से अंजुमन चौराहा बारां पर अजीमुश्शान एहतजाजी मुज़ाहिरा सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी की सदारत में दिनांक 23 अगस्त को किया गया।
प्रोग्राम में हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित था। प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज अनस ने तिलावत ए कुरान से की मोहम्मद अशफाक ने नातिया कलाम पेश किया। मौलाना मोहम्मद इम्तियाज, मौलवी मोहम्मद सलमान, हाजी वसीम अहमद और अब्दुल मतीन ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने मोहम्मद साहब की जीवन शैली को अपने अंदर उतारने का आवाहन किया। अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी ने अपने विचार व्यक्त कर दोनों ज्ञापन पढ़ कर सुनाये। ज्ञापन में राम गिरी के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने और बालोतरा वाले बाबा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की गई। बाबा राम गिरी के विरुद्ध ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय और बालोतरा के बाबा के विरुद्ध ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर बारां के प्रतिनिधि उपखंड अधिकारी दिव्यांशु शर्मा को दिया गया। बालोतरा वाले बाबा के खिलाफ एफ आइ आर थानाधिकारी कोतवाली बारां रामविलास मीणा को दी गई, प्रोग्राम के दौरान वृत्ताधिकारी ओमेंद्र शेखावत थाना अधिकारी रामविलास मीणा पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे प्रोग्राम का संचालन अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी के जनरल सेक्रेटरी आबिद हुसैन अंसारी ने किया अंत में जनाब अब्दुल अजीज उर्फ अज्जु भाई ने सभी का शुक्रिया अदा किया