सांसद बालकनाथ ने तिलवाड मे की जनसुनवाई: कांग्रेस सरकार पर जमकर कसा तंज़
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) अलवर सांसद बालकनाथ ने तिलवाड गांव सहित गोविंदगढ पंचायत समिति क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा किया। मंच से संबोधित करते हुए सांसद बालक नाथ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि यंहा के पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री से कम नहीं हैं, चीड़वा गांव में हुए हैण्डपम्प घोटाला को बताते हुए कहा कि यंहा भ्रष्टाचार बढ रहा है। कोई रोकने वाला नहीं है,चोरियां और लूटपाट बढ रही हैं। पूर्व में राशन डीलर द्वारा बांटी गई राशन सामग्री आधी अधूरी मिलती थी। मोदी सरकार के शासनकाल में पूरी राशन सामग्री मिलने लगी है। हर घर जल हर घर नल योजना तिलवाड़ ग्राम पंचायत के लिए 5 करोड़ साठ लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। हम हर घर जल हर घर नल योजना के अंतर्गत राजस्थान में 26000 करोड़ रूपया दे चुके हैं। साथ ही कहा कि जनता की हितैषी केवल भाजपा ही है ।
दौरे के दौरान सांसद बालक को तिलवाड़ गांव में ग्रामीणों द्वारा चौमा मोड़ से रामलीला मंच तक डीजे और ढोल नगाड़े के साथ ले जाया गया। तिलवाड़ गांव में सांसद बालक नाथ और उनके साथ आए जिला अध्यक्ष दक्षिण अशोक कुमार गुप्ता,औढ समाज के सुदेश खाम्बरा,सुखवंत सिंह, रमन गुलाटी,जिला पार्षद गगन दीप सिंह,श्रीमति सरिता का आयोजन ग्राम पंचायत सरपंच रीना राजपूत,सरपंच पति राकेश राजपूत, वरिष्ठ नेता सतपाल राजपूत सहित ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण किया भव्य स्वागत किया गया। मंच संचालन डाक्टर रमेश द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ निर्मल सूरा,डाक्टर सोहन,मोहन सहित अनेक गणमान्य लोग एवं सैकड़ों महिलाओं सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।