सर्वसम्मति से व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़:- व्यापार महासंघ की बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि व्यापारिक हित में बाजार खुलने का समय बड़ाया जावे। व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक बजाज ने बताया की व्यापारियों की समय की मांग को लेकर माननीय राजगढ़ उपखण्ड अधिकारी महोदय केशव कुमार मीना से सम्पर्क कर व्यापार महासंघ के निर्णय से अवगत कराया गया
जिस पर उपखण्ड अधिकारी महोदय द्वारा राजगढ़ व्यापार महासंघ के निर्णय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए व्यापारिक हित में राजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों को प्रातः 7 बजे से शाम को 7 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है साप्ताहिक अवकाश रविवार का यथावत रहेगा वह निर्देशित किया की सभी व्यापारी कोरोना नियमो का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठान खोल सकते हैं व समय का सख्ती से पालन कर प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा प्रशासन द्वारा चालान की कार्यवाही किये जाने पर स्वयं व्यापारि उत्तरदायी होंगे।
- राजगढ़ संवाददाता- महावीर सैन






