सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन मे वृद्धजनो के फीगर प्रिन्ट नही आते है वो पंचायत समिति मुख्यालय पर अपना सत्यापन करा सकते है -- रैणी बीडीओ
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी पंचायत समिति मुख्यालय पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन मे अपने जीवित प्रमाण देने के लिए जो सत्यापन किया जाता है लेकिन अनेक वृद्ध जनो के फीगर प्रिन्ट ही नही आते है तो उसके लिए ऐसे वृद्ध जनो के लिए ऐसी भी व्यवस्था करा रखी है कि ऐसे पेंशन धारक अपना जनाधार कार्ड और आधार कार्ड लेकर पंचायत समिति रैणी कार्यालय के कमरा नम्बर 03 मे रवि कुमार कम्प्यूटर ओपरेटर के पास जाकर अपना आधार कार्ड और जनाधार कार्ड अपलोड करा सकते है जिससे आपका सत्यापन स्वत: ही हो जाएगा और आपकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन यदि रूक भी गई है तो अपने आप ही आपके खाते मे रूकी हुई सारी पेंशन धीरे धीरे आ जायेगी।
रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने मिडिया को बताया कि किसी भी पेंशन धारक का यदि फीगर प्रिन्ट नही आता है तो उसे निराश होने की जरूरत नही है और ऐसे पेंशन धारक हमारे कार्यालय मे आकर अपने आधार कार्ड और जनाधार कार्ड को कमरा नम्बर 3 मे कम्प्यूटर ओपरेटर रवि कुमार से अपलोड करा सकते है जिससे उनकी रूकी हुई पेंशन अपने आप ही उनके खाते मे आ जायेगी।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी बीडीओ कालूराम मीना के द्वारा जनहित को ध्यान मे रखकर दी गई है।