थानागाजी कस्बे की गली गली में बनेंगी सीसी सड़के – विधायक कान्तीप्रसाद मीणा

Sep 5, 2021 - 00:21
 0
थानागाजी कस्बे की गली गली में बनेंगी सीसी सड़के – विधायक कान्तीप्रसाद मीणा

थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी विधायक कान्तीप्रसाद मीणा ने शनिवार को कस्बे की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कार्यक्रम में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा की थानागाजी कस्बे की हर गली गली में 4 करोड़ की लागत से सीसी सड़के बनवाई जाएंगी । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा शनिवार को आमजन के साथ बैठकर संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने पहली बार एक नई पहल करते हुए आमजन के बीच मे जाकर स्वयं आगे से कार्य करने के लिए सलाह मशविरा किया । कार्यक्रम में बाजार के सभी व्यापारी , बाजार के निवासियों ने भाग लिया । आमजन के संवाद कार्यक्रम में विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा की 4 करोड़ की लागत से कस्बे की हर गली गली , मौहल्ले तक सीसी सड़क बनवाई जाएंगी और इसके कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को एजेंसी बनवाई जाएगी ताकि कार्य की गुणवत्ता अच्छी रहे । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कस्बे में पार्किंग की समस्या भी बहुत अधिक रहती है जिसका समाधान रामलीला मैदान में पार्किंग व्यवस्था के माध्यम से हल की जा सकती है । पार्षद रोहिताश्व गुर्जर ने नारायणपुर रोड पर अवैध शराब के ठेके को बन्द करवाने की मांग रखी ।
कस्बे में आवासीय मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइट को हटाने की मांग भी लोगो ने पुरजोर तरीके से रखी, जिस पर विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने इस लाइन की शिफ्टिंग की राशि विधायक कोटे से देने की घोषणा की । जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा कि नगरपालिका के साथ साथ आप सभी लोगो को भी जागरूकता के साथ हर काम मे सहभागिता निभानी होगी । जब सीसी सड़के बनेगी तो आमजन को स्वयं आगे आकर अतिक्रमण हटाने में सहयोग करना चाहिए ताकि कस्बे के कायाकल्प होगा । कस्बे में नियमित रूप से रात्रि के समय रोडलाइट जलनी चाहिए । कस्बे के सभी मार्गो एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए विधायक ने नगरपालिका ईओ अरुण शर्मा को निर्देशित किया । आमजन संवाद कार्यक्रम में नगरपालिका चैयरमैन चौथमल सैनी , उपचैयरमैन सावित्री राजेश शर्मा , अधिशासी अधिकारी अरुण शर्मा , कनिष्ठ अभियंता भोलूराम सैनी , पार्षद सुरेश शर्मा , पार्षद रमेश कुम्भावत , दिलीप छीपा , पार्षद महेन्द्र योगी , पार्षद राकेश पंचौली , अशोक खोज , रघुवीर सोनी , कपिल मीणा , मुरली पाण्डेय , भरतराम माहेश्वरी सहित आमजन की उपस्थिति रही

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................