अम्बेडकर की प्रतिमा तोडने की निंदा, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

Aug 9, 2020 - 02:56
 0
अम्बेडकर की प्रतिमा तोडने की निंदा, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

बयाना भरतपुर

बयाना 08 अगस्त। डॉ .अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव डीसी बौद्ध व मिशन काशीराम के प्रदेश अध्यक्ष रामवीर जाटौलिया व जाटव समाज के पूर्व अध्यक्ष रामचरण गुड्डू ने वैर तहसील के गांव सुहांस में संविधान निर्माता डॉ .भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों की ओर से तोडे जाने की कडे शब्दों में निंदा करते हुए इसकी गहन जांच व दोषियों को शीघ्र गिरफतार करने और वहां नई प्रतिमा की स्थापना कर प्रतिमा स्थल की चार दीवारी व सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। उन्होने बताया है कि यहां पहले भी दो बार यह प्रतिमा तोडी जा चुकी है। ऐसी हरकतों को अब कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा तथा दोषियों को शीघ्र गिरफतार नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उनका आरोप है कि पिछले कुछ वर्षो से देश में शरारती व अराजकतावादी तत्वों एवं संगठनों की ओर से नफरत का माहौल बनाकर महापुरूषों व उनके अनुयाईयों एवं दलितों को निशाना बनाया जा रहा है।

 संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow