राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण के निर्देश अनुसार लोक अदालत का हुआ आयोजन, दर्जनों मामलों का किया निस्तारण
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ मुंसिफ कोर्ट न्यायालय में राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण व जिला विधिक प्राधिकरण के निर्देश अनुसार रामगढ़ में द्वितीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट सरवन कुमार मीणा की अध्यक्षता में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर शुरुआत की गई ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट सरवन कुमार मीणा ने बताया ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों से 61 कोर्ट केस व बैंक के प्रिलिटीगेशन केसों कामा निस्तारण किया गया जिसमें 2739474 रुपये के समझोते किए गए ।
रामगढ़ क्षेत्र में लोगों में लोक अदालत के प्रति रुझान बढ़ा है। लोक अदालत के माध्यम से मामले का जल्दी निस्तारण के लिए लोग बाग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस दौरान अधिवक्ता सदस्य राहुल गोयल,अधिवक्ता दिनेश शर्मा , रीडर हरवीर सिंह चौधरी,नाजिर जितेश जैन ,स्टेनो रामखिलाड़ी सैनी, हरीश जैमन,राधेश्याम गुर्जर सहित अनेक कर्मचारी व अधिवक्ता गण मौजूद रहे।