हथियार दिखाकर धन ऐंठने के मामले में फरार आरोपी को MIA थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jul 22, 2020 - 22:23
 0
हथियार दिखाकर धन ऐंठने के मामले में फरार आरोपी को MIA थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

अलवर

एसपी तेजस्विनी गौतम और डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशानुसार फरार चल आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत एमआईए थाना प्रभारी शिवभान सिंह द्वारा टीम गठित कर पिस्तोल दिखाकर धन ऐंठने के मामले में तीन माह से फरार आरोपी को किया गिरफतार।

मामला इस तरह है कि

अलवर एनईबी निवासी आरोपी मुछेन्द्र उर्फ महेंद्र उर्फ मु्छु ने 19/3/20 की आधी रात को जेएस फोर व्हील के मालिक निकुंज सांघी को फोन कर भरतपुर ब्रांच का गेट खुलवाने को कहा सांघी द्वारा मना करने पर मु्च्छु द्वारा उसे और उसके बेटे को गोलियों से भून देने की धमकी दी गई।

उसके बाद 20/3/20 को अलवर जे एस फोर व्हील की ब्रांच पर आकर कर्मचारी मुकेश को बाहर बुला पिस्तौल दिखा मालिक से  5,00,000 रूपए की मांग की गई नहीं देने पर सांघी और उसके बेटे को गोलियों से छलनी करने की धमकी दी गई

इस मामले में फरार चल रहा है आरोपी मुछेन्द्र को एमआईए थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

मुलजिम पर अलवर जिले के विभिन्न थानों में और भी अनेक मुकदमें दर्ज हैं।

राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow