बजरी माफिया को पकडने गई पुलिस पर फायरिंग व पथराव कर आरोपी को छुडाया

Jul 27, 2020 - 01:01
 0
बजरी माफिया को पकडने गई पुलिस पर फायरिंग व पथराव कर आरोपी को छुडाया

रूपवास भरतपुर  

रूपवास 26 जुलाई। रूपवास पुलिस की ओर से खनन व बजरी माफिया के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत रविवार को जब थाना पुलिस क्षेत्र के गांव कांदौली में आरोपी बजरी माफिया को गिरफतार करने पहुंची तो आरोपी के परिजनों व अन्य ग्रामीणो ने पुलिस को देख फायरिंग व पथराव कर दिया। जिससे मौका पाकर पकडा गया आरोपी भी पुलिस से छूटकर भाग गया। आरोपी के परिजनों व ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर पथराव व फायरिंग किए जाने पर पुलिस को भी हवा में गोलियां चलानी पडी। इस दौरान पुलिस ने दो जनों को गिरफतार करने में सफलता पाई। जिनके कब्जे से अवैध असलाह बरामद होना बताया है। रविवार दोपहर को गांव कांदौली में थाना प्रभारी दीपक ओझा के नेतृत्व में दबिश दी गई थी। पुलिस के अनुसार यह दबिश कथित बजरी माफिया अश्विनी कुमार को गिरफतार करने के लिए दी गई थी। जिस पर तीन दिन पूर्व अवैध बजरी परिवहन के दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भाग जाने का आरोप है। दबिश के दौरान आरोपी को पुलिस ने पकड लिया था। जो उसके परिजनों एवं अन्य लोगों की ओर से फायरिंग व पथराव करने पर मची भगदड के दौरान भागने में सफल रहा। पुलिस ने इस दौरान हमले के आरोपी दशरथसिंह व विजयसिंह को गिरफतार कर दोनों जनों से पूछताछ शुरू की है और बताया है कि कांदौली निवासी आरोपी अश्विनी कुमार और थाना फतहपुर सीकरी के गांव दाउदपुर निवासी जयप्रकाश अवैध चम्बल बजरी माफिया गैंग से जुडे है।  जिन पर पुलिस की ओर से शिकंजा कसा जा रहा है। फायरिंग व पथराव के बाद पुलिस ने 11 नामजद व 9 अन्य लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।

रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow