सेठ निरंजनलाल धर्मशाला में 110 जनों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Jul 27, 2020 - 01:05
 0
सेठ निरंजनलाल धर्मशाला में 110 जनों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

रूपवास भरतपुर

रूपवास 26 जुलाई। कस्बे की सेठ निरंजनलाल धर्मशाला में आयोजित एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 110 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए रक्तदान का महत्व समझाया।  शिविर का शुभारंभ मुख्यअतिथी कमलसिंह यादव ने किया जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में तहसीलदार सुश्री अलका श्रीवास्तव, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.रामअवतार शर्मा, भाजपा नेत्री रितु बनावत व युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे रिषी बंसल आदि मौजूद रहे। यह आयोजन रक्तदान कल्याण ग्रुप रूपवास व अग्रवाल फाउंडेशन बाडी की ओर से भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। रक्तदान करने के लिए करीब 140 रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया था। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व अन्य वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नही है। जिसकी एक एक बूंद जिंदगी से लडने वाले पीडित के लिए जीवनदायनी होती है।

ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ. रामअवतार शर्मा ने भी लोगों में रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रांतीयों को दूर करते हुए रक्तदान से होने वाले लाभों की भी जानकारी दी। आयोजन समिती के संयोजक अंकित गोयल व सहसंयोजक अंशु मित्तल, संतोष सिकरवार, कपिल कौशल व नवीन दुबे आदि ने आगंतुक अतिथियों का फूलमालाऐं पहनाकर स्वागत सत्कार करते हुए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का भी फूल मालाऐं पहनाकर व प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow