कपास के बीजारोपण, रोगों की रोकथाम के लिए की किसानों को जानकारी दी
गुरला: (भीलवाडा / बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे758 स्थित गुरला शिव नगर हडुतिया बालाजी मंदिर प्रांगण में पायलट प्रोजेक्ट कपास की किसान की कार्यकर्ताओं की बेठक सम्पन्न हुई इस बेठक में गुरला की महिला एवं पुरुष किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसकी अध्यक्षता गुरला सरपंच श्रवण गुर्जर ने की सबसे पहले प्रोजेक्ट के ऑर्डिनेटर पी.एन शर्मा ने किसानों को एसिटिक एसिड से सिरका बनाने की विधि बताई उसके बाद गन्ने से सिरका बनाने की विधि बताई प्रयोग इसमें किसान आसानी से अपने घर में साढे तीन महीने में सिरका बना सकते हैं इसके साथ ही महिलाओं को एवं पुरुषों को आम का अचार शिर्के से बनाने की विधि का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया और किसानों को प्याज से सिरके से कैसे उसका स्वाद बढ़ाया जाता है और इससे क्या फायदे होते हैं यह बताया गया सबसे पहले शर्मा ने चिंता व्यक्त की वर्तमान में तापक्रम बढ़ता जा रहा है राजस्थान के अधिकतर जिले भूमिगत जल से शून्य होते जा रहे हैं बढ़ता तापक्रम मनुष्य को भयभीत कर रहा है ऐसी स्थिति में हर किसान अपने खेत की सीमा पर मेड पर फलदार पौधे लगाए जिससे स्वयं ।खाने में फल का प्रयोग हो इसके अलावा जो बिकेगा उससे जो है उसकी आर्थिक लाभ होगा इस पौधे लगाने से जो लाभ है पहले तो यह जो गर्मी के दिनों में हवा के साथ जो मिट्टी उड़ती है वह रुकेगी दूसरा गरम ठंडी हवा को रोकेगा तीसरा छाया देगी फल देगा औषधि देगी और बरसात को आकर्षित करेगा
इसके बाद शर्मा ने कपास की फसल में अधिक उत्पादन लेने के गुण बताएं जिसे वह 6 मंत्र के रूप में बताया गया पहला मंत्री यह है 3 फीट बाई 1 फीट पास पास बुवाई करके दूसरा मंत्र बताया कि आखरी खरपतवार या निराई गुड़ाई करते समय में डोली बनाना तीसरा मंत्र बताया 4.5 फीट की फसल होते ही उसकी सिर की तुड़ाई करें अगला मंत्र बताया की फसल में पैराविल्ट को रोकने और और फसल की अच्छी बढ़वार के लिए एनपी प्लस माइक्रोन्यूट्रिएंट खाद का स्प्रे करना है इसके बाद जो फल और फूल गिरने से बचने के लिए प्लानोफिक्स का छिड़काव करना बताया और चर्चा मैं जो मूल मंत्र बताए पैदावार बढ़ाने के लिए वह माइको राइजा 30 दिन की फसल हो खेत में नमी हो प्रति एकड़ मतलब दो बीघा में 4 किलो जो माइको राइजा छिड़काव खाद के साथ ऊपर के खाद के साथ या यूरिया खाद के साथ छिड़काव करके करें इससे पैदावार निश्चित रूप से बढ़ेगी तो इन सब के साथ किसानों ने
अचार बनाने की विधि सिरका बनाने की विधि और मेड पर पौधे लगाने की विधि अच्छा खाद बनाने की विधि और उनके जो मंत्र हैं 6 मंत्र इनको अपने का आश्वासन दिया और उन्हें कहा कि इस तरह की बात पहली बार हमने सुनी है कि जो पृथ्वी के लिए पानी के लिए पहाड़ों के लिए और उत्पादन बढ़ाने के लिए बात की गई