पेराफेरी की जमीन को हस्तानांतरित करने, अतिक्रमण हटाने, भूमि आवंटन, नये मास्टर प्लान पर जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
16 जुलाई - जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आज को दोपहर 1.30 बजे जिला कार्यालय शाहपुरा में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, जिले में सफाई व्यवस्था, विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन, राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने एवं शहर के नये मास्टर प्लान पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। सब्जी मण्डी को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा को जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने को कहा गया इस ईओ राघव मीणा ने कहा कि पूर्व में जो सब्जी मण्डी है तालाब की पाल पर है। किसी अन्य जगह पर जमीन आवंटित करें फल-सब्जी व्यापारियों की मांग है इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि उपयुक्त जगह का चयन कर प्रस्ताव जिला कार्यालय को भिजवाए।
कलक्टर शेखावत ने नगर पालिका जहाजपुर में नगर निकाय की जमीन पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने पर आवश्यक पुलिस जाब्ते की मांग पर पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया। स्थानीय नगर निकायो को राजस्व प्राप्ति हो सके इस के लिए उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को माण्डलगढ़ रोड एवं बादर अली बाबा रोड पर जमीन एवं पेराफैरी की जमीन को नगर पालिका को हस्तानांतरित करने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए । इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, अधिशासी अधिकारी राघव मीणा, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, थानाधिकारी उपस्थित थे।