जयपुर में युवक की मौत के बाद बाजार बंद करवाने की कोशिश,BJP विधायक की डीसीपी से नोकझोंक

Aug 17, 2024 - 16:27
 0
जयपुर में युवक की मौत के बाद बाजार बंद करवाने की कोशिश,BJP विधायक की डीसीपी से नोकझोंक

जयपुर ,राजस्थान 

जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना आजाद नगर में शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे हुई। ई-रिक्शा सवार तीन युवक और स्कूटी सवार दो युवकों के बीच गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई । बात इतनी बढ़ गई कि कि ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों से मारपीट कर दी। बाद में स्कूटी सवार एक युवक की हालत बिगड़ी और उसकी हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसके बाद पीड़ित युवक के परिवार वाले शास्त्री नगर थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह ने बताया- घटना आजाद नगर में शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे हुई। ई-रिक्शा सवार तीन युवक और स्कूटी सवार दो युवकों के बीच गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई। ई-रिक्शा पर आजाद नगर निवासी शाहरूख (23) के साथ 2 अन्य युवक थे। इसी तरह स्कूटी पर दिनेश स्वामी (36) और जितेंद्र सवार थे। बात इतनी बढ़ गई कि कि ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान दिनेश स्वामी (36) नीचे गिर गया। उसकी कोहनी पर चोट आई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों पक्ष मौके से निकल गए। घर जाने के बाद दिनेश स्वामी को बेचैनी होने लगी। उसे कांवटिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद जितेंद्र ने उसके परिवार और पुलिस को घटना को लेकर जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की। 
BJP विधायक बैठे धरने पर -
शनिवार दोपहर करीब सवा दो बजे कोई कार्रवाई नहीं होते देख प्रदर्शनकारियों ने थाने के पास ही सर्किल के आसपास की दुकानें बंद करानी शुरू कर दीं। इसकी भनक पुलिस को लगी तो बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा थाने में बैठे थे। पुलिस की सख्ती की जानकारी मिलते ही गोपाल शर्मा थाने से बाहर आए। डीसीपी राशि डोगरा डूडी और एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने उन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की। इस दौरान राशि डोगरा से उनकी नोकझोंक भी हुई। पुलिस के इस रवैये के विरोध में विधायक धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद पुलिस अधिकारियों ने मामला संभाला। तब जाकर गोपाल शर्मा धरने से उठे। 
एक आरोपी गिरफ्तार -
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया। लोगों ने थाने का घेराव कर रखा था। सहमति बनने के बाद लोग शांत हुए और धरने से उठ गए। एडिशनल डीसीपी ने बताया- आरोपी तीनों युवकों की पहचान के बाद शाहरूख को गिरफ्तार किया गया है। बाकी दो युवकों की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................