विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व विद्यालय विकास के लिए बेहतरीन प्रयास हेतु टीम बाङमेर ने शिक्षक विश्नोई को किया सम्मानित
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं शिक्षक वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।वे हमें न केवल किताबों का ज्ञान देते हैं बल्कि जीवन की मूलभूत सीख भी सिखाते हैं।वे हमें आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त भी बनाते हैं ऐसे शिक्षकों का सम्मान करने के लिए टीम बाङमेर ने रविवार को होटल कैलाश इंटरनेशनल में बाङमेर शिक्षक गौरव सम्मान 2024 का आयोजन किया जिसमें धोरीमन्ना उपखण्ड की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई को विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास व विद्यालय विकास में समय-समय पर बेहतरीन योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं।शिक्षक ही ज्ञान व सफलता का पहला आधार है जिसकी अनुपस्थिति में सफल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।शिक्षक ही हमारी सफलता की मजबूत नींव है। विद्यार्थी जीवन में शिक्षक का अत्यधिक महत्व होता है क्योंकि शिक्षक ही हमारे ज्ञान और जीवन मूल्यों के आधार है।पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के महासचिव रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि स्टेट अवार्डी शिक्षक विश्नोई को बाङमेर शिक्षक गौरव सम्मान मिलने पर हम सबको गर्व है कि आपने निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए हर क्षेत्र कई उपलब्धियां हासिल की है। पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला शाखा बाङमेर-बालोतरा के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने शिक्षक विश्नोई को बधाई देते हुए टीम बाङमेर का आभार जताया।