पिता के अंतिम संस्कार की भस्मी विसर्जन के लिए जा रहे युवक की मौत
जहाजपुर (आज़ाद नेब) देवली जहाजपुर मार्ग पर अमरवासी गांव के समीप रविवार सुबह कार व ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि कार सवार सात अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
इनमें भी एक जने की तबीयत गंभीर बनी है। यह घायल तेजमल है। जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना अमरवासी गांव स्थित मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप हुई। बताया गया कि जहाजपुर तहसील के पचानपुरा निवासी एक परिवार के लोग और रिश्तेदार अपने गांव पचानपुरा से बीसलपुर जा रहे थे। इस बीच यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। जहां कार व ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। परिजनों के अनुसार पचानपुरा निवासी 65 वर्षीय भुवनाराम गुर्जर की गत दिनों मौत हो गई थी।
इसी शनिवार को परिजनों ने उनके क्रियाकर्म के 13 दिन पूरे किए तथा मासिक धूप लगाई। इसके बाद मृतक के पुत्र व रिश्तेदार भुवनाराम की अंतिम संस्कार की भस्मी बीसलपुर में विसर्जन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी एक कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भीड़ गई। सड़क दुर्घटना के बाद कार सवार लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर एंबुलेंस 108 के नर्सिंग स्टाफ मोहम्मद वसीम व चालक धर्मराज चोपड़ा मौके पर पहुंचे तथा सभी लोगों को यहां देवली चिकित्सालय लेकर आए। जहां डॉ. रविराज सिंह व डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने 27 वर्षीय गोपाल पुत्र भुवनाराम गुर्जर की मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि गोपाल के महज एक माह का बच्चा है। वही तेजमल पुत्र मिट्ठू लाल गुर्जर निवासी पचानपुरा की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कोटा रैफर कर दिया। इसी तरह घीसू पुत्र छीतर गुर्जर निवासी हरिपुरा थाना अमाल्दा के भी गंभीर चोट आई है। जिसे भी रेफर किया गया है।
हनुमान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक दुर्गालाल ने बताया कि हादसे में रामलाल पुत्र सूरजा गुर्जर, किशनलाल पुत्र भुवनाराम गुर्जर, शैतान पुत्र भुवनाराम गुर्जर तीनों निवासी पचानपुरा तथा कार चालक व रामपुरा निवासी धर्मराज मीणा, फोरूलाल पुत्र नंदा गुर्जर निवासी जोरजी का खेड़ा तथा घीसू पुत्र छीतर गुर्जर निवासी हरिपुरा घायल हुए। जिनका दोनों चिकित्सको व चिकित्साकर्मी हरिसिंह मीणा, प्रवीण मीणा, रोहित, मुकेश शर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। सूचना पर हनुमान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा वाहनों को थाने ले आई। पुलिस पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी है।