खैरथल-तिजारा: अजरका व धमूकड़ में 91 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण, 6 दिसंबर को नांगल सालिया व जिंदोली में होगा शिविर
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे राजस्व सुधार अभियान के तहत सोमवार को भू-अभिलेख निरीक्षक (भू.अ.नि.) वृत्त अजरका और धमूकड़ में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 91 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
अजरका में निस्तारित प्रकरण:
भू.अ.नि. वृत्त अजरका में आयोजित शिविर में 78 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें कदीमी रास्तों का रिकॉर्ड में अंकन व अवरुद्ध रास्तों को खुलवाने के 3 प्रकरण, धारा 91 के 8 प्रकरण, सीमाज्ञान के 3 प्रकरण, सहमति विभाजन के 2 प्रकरण और 62 नामांतरण प्रकरण शामिल थे।
धमूकड़ में निस्तारित प्रकरण:
भू.अ.नि. वृत्त धमूकड़ में कुल 13 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। इनमें राजकीय भूमि पर अतिक्रमण का 1 प्रकरण, 10 नामांतरण प्रकरण, सीमाज्ञान का 1 प्रकरण और सहमति विभाजन का 1 प्रकरण शामिल था।
मूसाखेड़ा और दादिया में रास्ते से हटाए गए अतिक्रमण:
ग्राम मूसाखेड़ा में खसरा नंबर 199 (गैर मुमकिन रास्ता) पर अतिक्रमण को तहसीलदार किशनगढ़ बास नरेंद्र सिंह भाटिया ने समझाइश कर हटवाया। वहीं, तहसीलदार लोकेश चौधरी और पुलिस के सहयोग से ग्राम दादिया में रास्ते पर से अतिक्रमण हटाया गया।
आगामी शिविर
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर को भू.अ.नि. वृत्त नांगल सालिया और जिंदोली में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा।