इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन
मुंडावर (देवराज मीना) मुण्डावर उपखण्ड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कॉलेज संरक्षक पंडित हरिसिंह शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में छात्राओं को नशीले पदार्थों की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कॉलेज महानिदेशक शिक्षाविद अभिनव शर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थों की लत को नियंत्रित करने के लिए समाज में शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना आवश्यक है, सही शिक्षा और व्यापक जागरूकता के माध्यम से नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लग सकता है। कॉलेज प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. डीआर. शर्मा ने कहा कि मनुष्य को अपनी जीवन शैली में भी आवश्यक परिवर्तन करने होंगे, जैसे उनका खानपान बिल्कुल शुद्ध होना चाहिए, उन्हें अच्छी और पर्याप्त नींद लेनी चाहिए तथा नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। सबसे जरूरी बात यह है कि अच्छे लोगों की संगति करनी चाहिए। नशा नाश की जड़ है, इससे दूर रहने में ही मनुष्य का कल्याण है। सेमिनार में उत्कृष्ट भाषण देने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सेमिनार में तनीषा चौधरी, रीना, वर्षा चौधरी, कीमत चौधरी, अंकिता यादव, सचिव प्रेमलता शर्मा और सीमा जांगिड़ सहित अनेक विद्वानों के द्वारा छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता लाने का संकल्प भी दिलाया गया।