माताभर क्षेत्र की बंद व खराब लाइटों को ठीक कराने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के माताभर रोड पर कई महीनों से बंद व खराब पड़ी एलइडी लाइट को सही कराने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा नेता सुभाष रेगर ने नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की माताभर रोड क्षेत्र जहां पर गरीब तबके के लोग रहते हैं। वहां पर विकास कार्य भी शून्य है वहां की सड़कें जगह-जगह से तीतर भीतर हो रखी है जगह-जगह बड़े गड्ढे है जिससे आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति होते हुए भी पूरे क्षेत्र में कई महीनो से अंधेरा हो रखा है, उक्त मार्ग पर शीतला माता मंदिर भी है जिसकी मैन रोड पर अंधेरा रहने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। रैगर ने बताया कि कई बार नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया लेकिन आज तक इस समस्या का हल नहीं हुआ है। उक्त समस्या सुनने के बाद नगर परिषद आयुक्त ने आश्वासन दिलाया की उक्त मार्ग पर जल्द ही रोड़ लाइटों का कार्य किया जाएगा।