पौषबडा प्रसादी का आयोजन:भगवान को भोग लगाकर राहगीरों को की प्रसादी वितरित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में शाकंभरी गेट के नजदीक जयपुर रोड पर ओम टावर परिसर में गुरुवार को पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया , ओम टावर में पौषबडा प्रसादी का आयोजन पूर्व पार्षद गौतम मारवाल के सानिध्य में किया गया l बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की पौष बड़ा प्रसादी के दौरान गुरारा गुरुकुल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नर्सिंग कवच, हरे कृष्णा हरे राम एवं हनुमान चालीसा के पाठ भी किए गए l पौषबडा प्रसादी के दौरान सुबह से लेकर शाम तक राहीगरों को गर्म गर्म हलवा एवं दाल की पकौड़ी खिलाई गई l इस दौरान पार्षद राजेंद्र प्रसाद मारवाल, पूर्व पार्षद गौतम मारवाल, विक्रम जोशी गुरारा, ओमप्रकाश अग्रवाल, निरंजन शर्मा, दीपक सैनी, नितेश मारवाल, डॉक्टर ओम प्रकाश सैनी, राकेश सैनी, राहुल सैनी, मनीराम गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे l