राजाधिराज केशव राय जी महाराज के मंदिर में मनाया सिजारा पर्व, महिलाओं ने मिठाई वितरीत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे के वार्ड नंबर 24 में स्थित राजाधिराज केशवराज जी महाराज के मंदिर में मंगलवार को महिलाओं ने सिजारा पर्व मनाया l महिलाओं ने भजन कीर्तन किए एवं भगवान की मिठाई का भोग लगाकर मिठाई वितरित की l इस दौरान मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद पाराशर एवं कृष्ण कुमार पाराशर ने पूजा अर्चना करवाई l इस मौके पर ये महिलाएं रही मौजूद