मां शाकंभरी के जयकारों के साथ नाचते गाते पहुंचेंगे श्रद्धालु माता के दरबार में, 13 जनवरी को निकलेगी विशाल चुनरी पदयात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शाकंभरी कुटुंब परिवार के तत्वाधान में उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक 13 जनवरी को विशाल पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को कल जमात में स्थित गणपति मैरिज गार्डन में मंगल पाठ एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा l मूलचंद सैनी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 19 मोहल्ला तामिडा में माता की चुनरियों की सिलाई हो रही है l 13 जनवरी को गणपति गार्डन से विशाल पैदल चुनरी यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई शाकंभरी सकराय धाम पहुंचेगी l जहां माता के दरबार में चुनरियों को अर्पित किया जाएगा l पैदल चुनरी यात्रा में शेखावाटी के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालु भी आकर हर साल भाग लेते हैं l चुनरी यात्रा के दौरान कस्बे के मुख्य बाजारों में लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर चुनरी यात्रा का स्वागत किया जाएगा l माता के दरबार में चुनरी अर्पित करने के तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l कस्बे के वार्ड नंबर 19 में मन्नालाल सैनी एवं लखन सैनी के आवास पर महिलाओं ने माता की चुनरी सिलाई करते समय भजन कीर्तन भी किए l कस्बे के वार्ड नंबर 19 में महिलाओं ने माता की चुनरी की सिलाई का कार्य शुरू कर दिया है lशाकंभरी माता की चुनरी की सिलाई करते समय बुलकेश देवी, सुनीता जमालपुरिया ,सरिता सैनी, मंजू ,गीता, संतोषी ,टीना सैनी, पलक, सुमन, पिंकी, एकता सैनी, पूजा सैनी सहित कई महिलाएं मौजूद रही