पीलाजोड़ा आश्रम पर हुआ विशाल धर्म सभा का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना के नजदीक नापा वाली के पास पीलाजोड़ा आश्रम पर 12 जून से आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ व श्रीराम कथा को लेकर पीलाजोड़ा आश्रम में झडाया बजरंग धाम आश्रम के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज कीअध्यक्षता में धर्म सभा का आयोजन हुआ l सभा के दौरान सुरेंद्र खरबास को यज्ञ सेवा समिति का संयोजक नियुक्त किया गया l धर्म सभा के दौरान टेंट व्यवस्था के लिए यज्ञ सेवा समिति की तरफ से चयन किया गया l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म सभा के दौरान 108 जोड़े के निर्धारण हेतु अगली धर्म सभा 1 जून को सभा हेतु प्रस्ताव रखा गया है l धर्म सभा के दौरान यज्ञ सेवा समिति की सर्वसम्मति से टेंट की व्यवस्था हेतु उनके द्वारा दिए गए टेंडर में उल्लेखित सामान की सूची के अनुसार सुभाष गुर्जर शेखावाटी टेंट प्रीतमपुरी के नाम के लिए निर्णय लिया गया l धर्म सभा के दौरान जोड़ा समिति प्रभारी के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज का निर्णय लिया गया l इस दौरान यज्ञ आचार्य डॉक्टर श्री कृष्ण शर्मा,पंडित डॉक्टर पंकज त्रिवेदी ,दयाराम चाहर यज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष शीशराम ओला, उपाध्यक्ष दयाराम चाहर ,महिला प्रकोष्ठ कविता समोता,उपाध्यक्ष महावीर कितपुरा, युवा शक्ति प्रकोष्ठ सुनील जाखड़, राजपाल, दलेलपुर सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह तेतरवाल, कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, श्री लाल यादव पूर्व सरपंच पचलंगी, परमानंद ,रणवीर साईं, हनुमान यादव ,अशोक जाखड़ ,सुरेश जाखड़ ,विजय कुड़ी, राजेश जाखड़, रणबीर साई, सुमेर सिंह , सज्जन सिंह, बनवारी लाल लोचिब नापा वाली सहित सेकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे ।






