बलौदा में दलित युवक की हत्या का मामलाः तीन आरोपियों के अवैध अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर
बलौदा ,झुंझुनूं
सूरजगढ़ पुलिस व प्रशासन द्वारा गुरुवार को बलौदा में बदमाशों द्वारा जोहड़ों की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम दयानंद रुयल, डीएसपी विकास धिंधवाल, तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, थानाधिकारी सुखदेव सिंह सहित चिड़ावा, पिलानी, मंड्रेला व पुलिस लाइन से आए जाब्ते की मौजूदगी में बलौदा के शराब ठेकेदार सुशील के जैताना जोहड़ में, बदमाश प्रवीण उर्फ पीके के बंदड़ी जोहड़ी में और बदमाश प्रवीण उर्फ बाबा के उरीका के भौजाणा जोहड़ की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए पक्के निर्माणों को जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया गया। उरीका के जोहड़ में प्रवीण उर्फ बाबा का अतिक्रमण ध्वस्त करने पहुंचे प्रशासन व जेसीबी को देख उसकी मां, भाई व बहनें रोनी लगी तो महिला पुलिसकर्मी उनको मौके से दूर ले गई। जिसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।






