सड़क पर जलभराव को लेकर दुकानदारो का प्रदर्शन: गंदा पानी जमा रहने से बढ़ी परेशानी
भरतपुर। जिले में बयाना कस्बे से होकर गुजर रहे भरतपुर-हिंडौन स्टेट हाईवे पर मीराना तिराहे के पास सड़क पर जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय दुकानदारों ने शुक्रवार दोपहर मौके पर इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने कहा कि सड़क के ठीक बगल से होकर जलदाय विभाग की पाइपलाइन बिछी हुई है। स्टेट हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों की वजह से आए दिन पाइपलाइन लीकेज हो जाती है, जिसकी वजह से सड़क पर गंदा जलभराव बना रहता है। दुकानदारों ने कहा कि इस रोड से होकर रोजाना उपखंड के आला अधिकारी एसडीएम, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी, तहसीलदार आदि गुजरते हैं, लेकिन किसी भी अफसरों का आमजन से जुड़ी इस समस्या के प्रति ध्यान नहीं है। लोगों ने बताया कि इस रोड पर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक, प्राइवेट नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप, बाइक शोरूम, रेस्टोरेंट, बिल्डिंग मटेरियल शॉप्स सहित अन्य काफी दुकानें हैं। सड़क पर गंदा जलभराव होने से दुकानों पर ग्राहक नहीं आ पाते हैं। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो उन्हें सड़क पर आकर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय