जयपुर मेडिकल एसोसिएशन हॉल में एसोसिएशन का सर्जन ऑफ़ इंडिया एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्मेंट, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
जयपुर -15 जुलाई 2024
जयपुर मेडिकल एसोसिएशन हॉल में एसोसिएशन का सर्जन ऑफ़ इंडिया एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्मेंट एसएमएस मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, सर्जन संगठन के अध्यक्ष डॉ आर के जैनव ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ़ इंडिया ने राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर लगाने का संकल्प लिया है, इसी क्रम में आज जयपुर में यह रक्तदान शिविर लगाया गया है ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर सुनीता बूंदस ने बताया कि रक्तदान करना समाज के लिए बहुत उपयोगी है और ऐसे शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए
इस मौके पर ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ विकास शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान से होने वाले फायदे एवं प्रत्येक यूनिट से तीन मरीजों को होने वाले लाभ के बारे में बताया उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस प्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निवेदन करते हुए बताया कि इस प्रकार के शिवरों के माध्यम से ही गरीब और असहाय मरीजो, थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को बिना प्रतिदान के रक्त दिया जाना संभव होता है
रक्तदान शिविर में रेजिडेंट चिकित्सकों और अंडरग्रैजुएट मेडिकल स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी के सहयोग से 30 से अधिक यूनिट का संग्रहण किया गया रक्तदाताओं का सम्मान एवं हौसला बढ़ाने हेतु एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक और एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर भाटी भी उपस्थित रहे रक्त संग्रहण हेतु टीम में डॉक्टर जितेंद्र शर्मा काउंसलर शिव शंकर सोनी लैब टेक्नीशियन विजय गौड आदि ने अपनी सेवाएं दी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग एवं सर्जरी विभाग द्वारा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया गया