पं राजेश शर्मा भारतीय हिन्दू सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत
उदयपुरवाटी / बुगाला (सुमेर सिंह राव)
सामाजिक कार्यों, हिंदुत्व,एवं राष्ट्रवादी विचारों के प्रति सक्रिय योगदान को देखते हुए भारतीय हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पारीक ने जयपुर निवासी बावलिया बाबा के परम भक्त पंडित राजेश शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।पारीक का कहना है कि आप संस्था के आदर्शों पर चल कर और उद्देश्यों के प्रति समर्पित भाव से हिन्दू राष्ट्र की तन मन और धन से सेवा करेंगे।बावलिया बाबा मंदिर बुगाला के पुजारी गोपालदास,ठाकुर जी मंदिर पुजारी ओमदास,पंडित राजेंद्र शास्त्री,रविकांत शास्त्री,गणेश चैतन्य महाराज आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।