स्वामित्व योजना से ग्रामीणों के जीवन में आया सुखद बदलाव- जिला प्रभारी मंत्री
स्वामित्व योजना में पट्टे पाकर खिल उठे चेहरे
भरतपुर, 18 जनवरी (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) केन्द्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टे/ पॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम शनिवार को जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में महात्मा गांधी वेटनरी कॉलेज के ऑडिटोरिय में आयोजित किया गया जिसमें पात्र जनों को स्वामित्व योजना के पट्टो का वितरण किया गया। समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से संबोधित कर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया तथा स्वामित्व योजना से जीवन में आये बदलाव की जानकारी ली। जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के लाभार्थियों को जिला प्रभारी मंत्री ने पट्टों का वितरण कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया।
समोराह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने मिलकर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण लोगों के वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण करते हुए अपनी संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में जितने भी गांव है उनमें से आधे से अधिक में सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है। पुस्तैनी मकान हो या अपना नया आशियाना सबको पट्टा मिला है अब इस पट्टे से किसी भी बैंक से ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के कारण गांवों में संपत्ति के बंटवारे एवं आपसी विवाद समाप्त हुए है गांवों में भाईचारा बढा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को अधिकार मिलने के साथ आमजन को मालिकाना हे मिलने से सामाजिक रूप से भी परिवर्तन आया है।
जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब वे पट्टे को साधारण कागज नहीं माने यह आने वाली पीढियों तक के लिए धराहर है। इससे कभी भी व्यावसाय कार्य या खेती-बाडी के लिए आवश्यक होने पर ऋण लिया जा सकेगा। उन्होंने जिले में इस योजना के तहत सभी पात्रजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में जिले के 10 नागरिकों को पट्टा वितरण कर प्रभारी मंत्री ने अभियान में पट्टा वितरण का शुभारम्भ किया।
समारोह में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मृदुलसिंह, अधिवक्ता मनोज भारद्वाज, अतिरिक्त कलक्टर धनश्याम शर्मा, अति. कलक्टर शहर राहुल सैनी, एसीईओ जिला परिषद विनय मित्र सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं बडी संख्या में जिलेभर के स्वामित्व योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा साहबसिंह, सुरेशसिंह, हरभान, समयसिंह, फत्तेसिंह, राजेश, अमरसिंह, कमलसिंह को प्रतिकात्मक रूप से पट्टा वितरण कर अभियान का शुभारम्भ किया, मौके पर 108 लोगों को पट्टा वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता अपनाने एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।