ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नारायणपुर उपखण्ड के अलवर रोड पर स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज खेल स्टेडियम में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र अलवर जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के निर्देशानुसार फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में महिला वर्ग रस्साकसी में आठ टीमों ने भाग लिया। वहीं पुरुष वर्ग कबड्डी में 6 टीमों सहित लगभग 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महिला व पुरुष वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में 200 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों का अलवर जिला स्तर पर खेलने के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक है। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। निदेशक शिशुपाल यादव ने बताया कि खेल प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी जोश देखा गया, उन्होंने कहा कि जहां आजकल बच्चे मोबाइल में लगे रहते हैं। वहीं इस प्रकार के खेलकूद के आयोजनों से बच्चों का ध्यान मोबाइल से छूटेगा और उनका शारीरिक विकास भी होगा। इस मौके पर अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा,कोच रोशन लाल चौधरी, सुनीता यादव, पिंकी मीना, प्रहलाद सैनी, रिंकू स्वामी, संदीप स्वामी, नीतू यादव, गायत्री शर्मा, प्रकाश सैनी, उमेश लाटा, तेजेन्द्र पांचाल, सोनू यादव, जितेंद्र यादव, सहित ग्रामीण मौजूद थे।