नामांकन फार्मो की जांच के बाद तीन नामांकन फार्म हुए निरस्त: चुनावी मैदान में अब 11 प्रत्याशी

Nov 8, 2023 - 18:59
Nov 8, 2023 - 19:27
 0
नामांकन फार्मो की जांच के बाद तीन नामांकन फार्म हुए निरस्त: चुनावी मैदान में अब 11 प्रत्याशी

वैर.... राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया में नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के बाद नामांकन फार्मो की जांच की गई। जिसमें तीन नामांकन फार्म निरस्त किए गए‌। इसके बाद चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं जबकि नामांकन वापसी 9 नवंबर तक होगी इसके बाद ही स्थिति साफ होगी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा आम चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया नियमानुसार की गई जिसके तहत नामांकन फार्म प्रस्तुत करने की समाप्त हुई अंतिम तिथि के बाद नामांकन फार्मो की जांच की गई‌। जिसके चलते चरमोली जाटव ने दो नामांकन फार्म बसपा से प्रस्तुत किए गए जिसमें से एक निरस्त किया गया ।अमर सिंह जाटव द्वारा भाजपा एवं निर्दलीय से नामांकन फार्म प्रस्तुत किए गए ।जिनमें से जांच के दौरान भाजपा का सिंबल नहीं होने पर एक नामांकन फार्म निरस्त कर दिया गया । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित मीणा ने बताया कि इसी क्रम में प्रत्याशी मुकेश द्वारा आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया गया था। जिस पर भी पार्टी सिंबल नहीं होने के कारण नामांकन फार्म निरस्त किया गया। वैर विधानसभा में नामांकन फार्म निरस्त होने के बाद 11 प्रत्याशी चुनावी रण में बने हुए है नामांकन फार्म सही पाए गए । राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन फार्म को लेकर हुई जांच के बाद कांग्रेस के भजनलाल जाटव, भाजपा से बहादुर सिंह कोली, बसपा से चरमोली राम जाटव, आम आदमी पार्टी से चरण दास जाटव ,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सुनील जाटव ,लोक जनशक्ति पार्टी पासवान श्याम सुंदर बर्मन के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों में अमर सिंह जाटव, देवी सिंह एवं जीतू ,समय सिंह जाटव का नामांकन फार्म सही पाए गए हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow