भरतपुर नगर निगम ने किला और गंगा मंदिर से हटवाया अतिक्रमण:सामान भी किया गया जब्त, जाम की थी समस्या
भरतपुर,राजस्थान
भरतपुर नगर निगम की टीम ने शहर में अतिक्रमण खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क पर लगे रेहड़ियां, बूथ और स्थाई अतिक्रमण को हटवाया। ओर अतिक्रमण करने वाले लोगों का सामान भी जब्त किया। कई लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
तहसीलदार राहुल श्रीवास्तव ने बताया की आज किला, गंगा मंदिर और रेड क्रॉस सर्किल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। साथ ही सरस बूथों को भी चेक किया जाएगा। उनकी परमिशन देखी जाएगी। जिससे यह पता लग सके की उन्हें किस पर्पज के लिए सरस बूथ अलॉट किया गया था। अगर उसमें और कुछ सामान बेचा जा रहा है तो, उन्हें नोटिस देकर हटवाया जाएगा। शहर के अंदर सड़कों के दोनों तरफ रेहड़ियां और कई इलाकों में बूथ लगे हुए हैं। जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिलने के कारण हर समय जाम की स्थिति रहती है। इसलिए नगर निगम ने रोड़ पर लगी रेहड़ियां हटवाई। साथ अतिक्रमण कर रहे कई व्यापारियों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।