प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

Mar 13, 2024 - 18:48
Mar 13, 2024 - 18:54
 0
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

भिवाड़ी (जयबीर सिंह) दिनांक 13.03.2024 को जिला कलक्टर महोदया के निर्देषानुसार पंचायत समिति कोटकासिम सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रषिक्षण सम्मेलन/कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में सर्वप्रथम जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी दिलखुष मीना द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाप्रबंधक जि.उ.एवं वा.के. सरजीत सिंह खौरिया द्वारा पीएम विष्वकर्मा योजना के बारे मेें जानकारी देते हुए बताया गया कि परम्परागत आर्टिजन एवं हस्तषिल्प के 18 ट्रेडस जिसमें बडई, सुनार, कुम्हार, लुहार, माला बनाने वाले, ताला बनाने वाले, राजमिस़्त्री, मोची, अस्त्रकार, धोबी, दर्जी, नाई, हेमर एवं टूल किट निर्माता, गुढिया व खिलौने निर्माता, फिष नेट मेकर, डलिया एवं झाडू निर्माता इत्यादि को पात्र माना गया है आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, परिवार में सरकारी कर्मचारी न हो, एक परिवार से एक ही लाभार्थी पात्र हो सकेगा। कॉमन सर्विस सेन्टर पर आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, राषन कार्ड, बैंक डिटेल के साथ आवेदन करना हैं। लाभार्थी को दक्षता संवर्धन हेतु 15 हजार रू. टूल किट के लिए मिलेंगे, डिजिटल आई. डी. कार्ड , पीएम विष्वकर्मा प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे। 5 से 7 दिनों के प्रथम प्रशिक्षण पश्चात एक लाख का ऋण 18 माह की अविधि हेतु मिलेगा एवं इसे चुकता करने पर 15 दिन की एडवान्स टेªनिंग के पष्चात 30 माह अवधि के लिए दो लाख रू. का ऋण बैंक के माध्यम से मात्र 5 प्रतिषत ब्याज दर पर मिल सकेगा, प्रषिक्षण अवधि के दौरान 500 रू. का स्टाईपेंड प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा, साथ ही डिजिटल ट्रान्जेक्षन करने पर 1 रू. प्रति ट्रान्जेकषन अधिकतम 100 रू. प्रतिमाह का लाभ भी मिलेगा।  योजना से वंचित रहें सभी पात्र व्यक्तियों को आवेदन कराने की अपील भी की गई। उपस्थित लोगों के योजना से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। तत्पष्चात् सीएसी जिला समन्वयक चन्द्रप्रकाष द्वारा आवेदन भरने की पूर्ण प्रक्रिया सहित पोर्टल की जानकारी दी। उपस्थित लोगों से पोर्टल के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किये। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के अधिकारियों द्वारा अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। बैठक में बीडीओ कोटकासिम वीरसिंह बुन्देल, एडीओ कोटकासिम नवनीत पालीवाल, उपनिदेषक आईसीडीएस बीना गुप्ता, सीडीपीओ कोटकासिम सुनिता यादव, एसबीआई मैनेजर के.के. मीना, घीकाका, मकडावा, जकोपुर सरपंच एवं अन्य ग्राम प्रधान/सरपंचगण, जिलेभर से ग्राम विकास अधिकारीगण, महिला शक्ति सहित 18 ट्रेडर्स से जुडे सैकडों लोग उपस्थित रहे। जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी अभिनेन्द्र सैनी द्वारा कार्यक्रम का सधन्यवाद समापन किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................