उदयपुरवाटी कस्बे में 12 अप्रैल को निकाली जाएगी विशाल भगवा रैली
भगवा रैली को लेकर व्यापार मंडल का मिला समर्थन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल को उदयपुरवाटी कस्बे में स्थित खेल मैदान से भगवा रैली निकाली जाएगी, जिसको लेकर बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने कस्बे के कपड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलाराम खैराडी, फैंसी स्टोर व्यापार अध्यक्ष सज्जन सैनी, किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, ज्वेलर्स व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, आदि से मीटिंग की जिसमें समस्त व्यापार मंडल अध्यक्षों ने हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 को दोपहर में 12 बजे तक बाजार खोलने तथा 12 बजे बाजार बंद करके सभी ज्यादा ज्यादा भगवा रैली में शामिल होने की घोषणा की! बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर उदयपुरवाटी के खेल मैदान से शुरू होने वाली भगवा रैली समस्त हिंदूवादी संगठन बढ़ चढ़कर भाग लेंगे और आस पास के गांवों सहित रैली में 10- 15 हजार की संख्या में राम भगत हिस्सा लेंगे रेली को लेकर अधिकतम तैयारियां पूरी कर ली गई है इस दौरान पूर्व बजरंग दल संयोजक अशोक बाबा, विनोद सैनी, हिन्दू जागरण मंच के किशोर सैनी, मोहित कनवा, रवि स्वामी, प्रियांशु स्वामी, हरि सैनी, विनोद राजोरिया, भवानी सिंह सैनी, एबीवीपी के प्रदीप सैनी, ओमप्रकाश सैनी, पीयूष राठी आदि मौजूद थे l






