स्कूटी और साइकिल मिलने पर मेधावी छात्राओं का सम्मान ,दो सगी बहनों को मिली स्कूटी, खिले चेहरे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक छिलरी की मेधावी छात्राओं को स्कूटी और साइकिल वितरित की गई। संस्था प्रधान संजू नेहरा ने बताया कि देवनारायण योजना के तहत दो सगी बहनों ज्योति तथा गार्गी गुर्जर पुत्री हरलाल सिंह गुर्जर को स्कूटी दी गई। इसके अलावा काली बाई भील योजना के तहत ज्योति पुत्री मूलचंद बरवड़ को भी स्कूटी दी गई। वहीं 11 छात्राओं दिव्या कुमारी, कोमल कुमारी मूंड, भारती, ममता कुमारी, मोनिका, मोनिका कुमारी पुत्री बंशीलाल, मोनिका कुमारी पुत्री जगदीश प्रसाद, नीलाक्षी, पायल कंवर, रिया कुमारी सैनी, सोनू कुमारी गुर्जर को साइकिल दी गई। सभी 14 मेधावी छात्राओं का स्कूल परिसर में टोंक छिलरी सरपंच प्रतिनिधि पूर्णसिंह शेखावत, उप सरपंच किशनलाल गुर्जर, परसरामपुरा सरपंच करणीराम, भामाशाह नोपाराम मूंड सहित अन्य ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्था प्रधान संजू नेहरा ने सभी विद्यार्थियों से आह्वान कि बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा स्कूटी, साइकिल और छात्रवृत्ति आदि देकर पढाई के लिए प्रोत्सहित किया जाता है। सभी विद्यार्थी अच्छी पढाई और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आज से ही संकल्प लें। पढाई से वे ना केवल अपना जीवन संवार सकते है। बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन कर सकते है। इस मौके पर पंच रक्षपालसिंह शेखावत, भागीरथसिंह शेखावत, विद्याधर मूंड, सतीश कुमार मूंड, विश्वनाथ शर्मा, दिलीप सिंह शेखावत, उम्मेद सिंह शेखावत, इंद्राज मूंड, मूलचंद गुर्जर, मुकुंदाराम सुंडा, बजरंगलाल डूडी, रघुवीर सिंह, रेवंत सिंह, हरिराम जाखड़ आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।