इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया था घर, अभी तक नहीं मिली राशि धणा गांव में बीपीएल परिवार को इंदिरा आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ
तखतगढ़ / बरकत खां
धणा गांव में उधार रुपए लाकर इंदिरा आवास योजना के तहत घर बनाया, लेकिन ग्यारह वर्ष बाद भी सरकारी सहायता राशि नहीं मिली है। धणा गांव निवासी भीकी देवी पत्नी दानाराम सरगरा के मकान के लिए 70 हजार रुपए वर्ष 2014-15 में आरडी संख्या 10263121 व लाभार्थी के नाम का घर पर पंचायत द्वारा ब्यौरा लिखा हुआ है
लेकिन हकीकत में इस बीपीएल को अभी तक इसका लाभनहीं मिला है। है। उधार रुपए लाकर घर का निर्माण घर का निर्माण करवाया अभी तक सरकारी सहायता राशि नहीं मिलने पर उधारी चुकाने के लिए घर का पिछला हिस्सा बेचना पड़ा है। ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते पंचायत पहले भी दानाराम पुत्र सुराजी को मृत घोषित कर पेंशन बंद कर दी थी। बाद में भास्कर में मामला उजागर होने के बाद पंचायत प्रशासन हरकत में आया और दुबारा पेंशन शुरू की गई। वर्तमान में पेंशन से ही इस परिवार का गुजारा चलता है। दानाराम के दो बेटियां है, जिसमें से एक विधवा है।