नीमकाथाना जिला बचाओ जन-जागरण रथ यात्रा का प्रारंभ
नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)
जिला बचाओ संघर्ष समिति उदयपुरवाटी के संयोजक नथू राम के नेतृत्व में गाडराटा से आज 10जनवरी को जन-जागरण रथ यात्रा की शुरुआत की । गाडराटा से रवाना होकर बबाई,हल्डिया होती हुई कालोटा,माधोगढ ,मूंडिया होती हुई दीपपुरा,ककराना चंवरा होती हुई , चौफुल्या पहुंची। रात्रि विश्राम चंवरा में है। नीमकाथाना जिला बचाओ जन-जागरण रथ यात्रा का जबरदस्त तरीके से जगह-जगह स्वागत व अभिनन्दन किया गया है।
इस दौरान रथ यात्रा के साथ नथू राम के साथ सांवर मल खटाना,निरंजन, रामावतार, श्याम लाल आदि अन्य लोग साथ रहें। रथ यात्रा संयोजक नथू राम ने बताया कि इस यात्रा में हर जगह रूट चार्ट में आने वाले गांवों में,नीमकाथाना जिला निरस्त होने से आमजन में राज्य सरकार के विरुद्ध अत्यधिक गुस्सा व आक्रोश व्याप्त है।
हर जगह लोगों ने इस संघर्ष के लिए तन मन धन से पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया है।साथ ही लोगों ने कहा है कि जिला बहाल होने तक यह संघर्ष जारी रखना है,इसे ओर बढ़ाने के लिए लोगों ने पूरा समर्थन दिया व 13 जनवरी को नीमकाथाना में विशाल विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
संयोजक नथू राम ने बताया कि कल सुबह 11 जनवरी को चंवरा कैम्प से शहीद करणी राम रामदेव की शहीद भूमि से , पुष्पांजलि कर, जन जागरण रथ यात्रा शुरू होकर नेवरी,किशोरपुरा, पौंख, गुंडा, खो,मणकसास, राजीवपुरा,बागोली होकर जोधपुरा रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित है।