शिवदत्त राय शिक्षण संस्थान बड़ागांव में बसंत उत्सव 2025 के रूप में आयोजित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) क्षेत्र के कस्बा बड़ा गांव स्थित सेठ शिवदत्त राय शिक्षण संस्था के 102 वें स्थापना दिवस को बसंत उत्सव 2025 के रूप में मनाया गया साथ ही संस्था प्रांगण में स्किल डेवलपमेंट एंड फन फेयर का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर अन्य अतिथियों के साथ ही पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी का सामाजिक कार्यों के लिए पुष्प हार के साथ मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया. निदेशक महिपाल सिंह महला ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया प्रधानाचार्या डॉ अंशुल सिंह ने स्कूल की गतिविधियों बाबत अवगत कराया. बच्चों द्वारा देश भक्ति व राजस्थानी गीतों के माध्यम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई साथ ही अलग-अलग स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया व भविष्य में कॅरियर शुरू करने हेतु दुकानें लगाकर स्वरोजगार का संदेश दिया.
मुख्य अतिथि अशोक गहनोलिया शासन उप सचिव, अध्यक्षता शिवनाथ टीबडेवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व बैंक मैनेजर रतन कुमावत पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी जाट महासभा अध्यक्ष सुभाष खेरवा प्रिंसिपल ओम नारायण प्रिंसिपल राधेश्याम तानेनिया पूर्व जिला प्रमुख मदन सिंह गिल थे।कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव झाझडिया ने किया. मेहताब सिंह सुरेंद्र सिंह रामनिवास सिंह पूर्ण सिंह मानसिंह समुंदर सिंह अशोक तुलस्यान सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।






